You are currently viewing नाभि में तेल डालने से होते है शरीर में चमत्कार – Miracles In The Body By Putting Oil In The Navel

नाभि में तेल डालने से होते है शरीर में चमत्कार – Miracles In The Body By Putting Oil In The Navel

नाभि में तेल डालने से होते है शरीर में चमत्कार क्या आप जानते हो? अगर नहीं तो यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए ही है। नाभि शरीर का एक महत्वपूण अंग है जो पेट की सुंदरता तो बढ़ाती ही है साथ ही साथ यह शरीर के कई अंगो की नसों से भी जुड़ी रहती है। बच्चा भी जब पेट में होता है तो वो भी नाभि से ही जुड़ा होता है। इसमें रोज तेल लगाने से शरीर में चमत्कारिक फायदे होते है। इससे हमारी त्वचा, दिमाग और आँखों में कई लाभ होते है, बस आपको रोज 2 बून्द तेल अपनी नाभि में लगाना है। आज में इस लेख के माध्यम से आपको इसके फायदे बताऊंगा, जिन्हे जानकर आप भी रोज अपनी नाभि में तेल लगाने लगोगे।

नाभि में तेल लगाने के फायदे

  1. नाभि में अगर आप रोज तेल लगाओगे तो आपके होठ सुंदर और गुलाबी रंग के हो जायेंगे। आपके होठ फटेंगे नहीं।Beautiful Women Lips
  2. इससे आपकी आँखों की रोशनी बढ़ेगी और आँखों में खुजली की समस्या नहीं होगी।
  3. सरसो का तेल लगाने से चेहरे पर दाग आदि नहीं पड़ते है।
  4. इससे आपकी त्वचा निखर जाएगी। आपके चेहरे पर मुँहासे, पिंपल्स आदि नहीं निकलेंगे।pimples
  5. नाभि में तेल लगाने से आपकी पेट से जुडी कई समस्याएं समाप्त हो जाएँगी।
  6. इससे आपका पाचन तंत्र मजबूत हो जायेगा।
  7. प्रजनन क्षमता बढ़ानी हो तो रोज नाभि में तेल लगाए क्योकि यह प्रजनन तंत्र से जुडी होती है।
  8. नारियल का तेल लगाने से महिलाओ की गर्भ को धारण करने की क्षमता बढ़ती है।pregnant women
  9. अगर आपको कही भी दर्द है या खुश्की, सूखापन है जैसे की अक्सर होठो पर हो जाता है, तो आप रोज नाभि पर सरसो का तेल लगाओ फायदा होगा।
  10. अगर आपकी एड़ी फटी या सूखी सी रहती है तो आप सरसो का तेल नाभि पर लगाओ
  11. अगर आपके सर में दर्द है तो नाभि में देसी घी लगाओ दर्द में फायदा मिलेगा।headache problem
  12. अगर आपको लगता है की आपके चेहरे में चमक नहीं है तो आप देसी घी नाभि में लगाओ कुछ ही दिनों में फर्क दिखने लगेगा।
  13. अगर आप मोटापे से परेशान हो तो आप नाभि पर जैतून का तेल लगाओ, धीरे धीरे मोटापा कम होने लग जायेगा।
  14. नाभि पर बदाम का तेल लगाने से नींद ना आने की बीमारी से निजात मिलती है।Spinach Help in Sleeping
  15. नीम का तेल लगाने से भी चेहरे पर जो पिंपल्स निकलते है उनमे बहुत लाभ होता है।
  16. नाभि पर नारियल का तेल लगाने से आपके बालो में, आपके चेहरे पर फायदा होता है साथ ही साथ पेट से जुडी समस्याओ में भी लाभ होता है।

नाभि में तेल लगाने का तरीका

naval oil massage benefits
आप लेट जाए और 2 – 4 बूँद तेल की नाभि में डालकर 2-3 मिनट के लिए छोड़ दे फिर उसी तेल से पेट की मालिश कर दे।

निष्कर्ष :

नाभि में तेल डालने से होते है शरीर में चमत्कार
पोस्ट पढ़ने के बाद आपको पता चल ही गया होगा की शरीर का केंद्र “नाभि” एक ऐसा हिस्सा है जो शरीर की अनेक नसों से जुड़ा होता है यानी अगर नाभि को पोषण मिलेगा तो वो सभी नसों से होता हुआ शरीर के अलग अलग अंगो तक भी पहुंचेगा इसलिए इसकी जरा सी देखभाल करने मात्र से आपको बहुत फायदा होगा। हमे अपनी नाभि में तेल लगाने में बहुत ज्यादा समय भी नहीं लगता है और ना ही किसी विशेष चिकित्सक या व्यक्ति की जरूरत होती है। इसको अपनाने की सबसे अच्छी बात है की यह प्राकृतिक है इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है। स्वस्थ जीवन जीने के लिए इस सरल प्रयोग को अपने दैनिक जीवन के कार्य में शामिल करे और इसके चमत्कारों का लाभ ले।

सरसों का तेल, नारियल का तेल, नीम का तेल, जैतून का तेल या बादाम तेल का उपयोग नाभि में करके होंठो, त्वचा और बालों की रंगत बढ़ाए साथ ही साथ पाचन तंत्र को दुरुस्त करे, पेट दर्द, मासिक धर्म की अनियमितताओ और शरीर के दर्द में भी राहत पाए। इसके अलावा नाभि में तेल डालने से मन को बहुत शांति मिलेगी जिससे आपका तनाव भी कम होगा।

This Post Has One Comment

Leave a Reply