डाइटिंग नहीं, सही खाने से वजन कम करें क्योकि सख्त डाइटिंग करने से शरीर कमजोर हो जाता है, उसे जरूरी पोषण नहीं मिल पाता है जिसकी वजह से आपका वजन कम हो जाता है पर यह आपके शरीर पर बहुत बुरा असर डालता है इसलिए कृप्या ऐसा ना करे। अच्छा फाइबर, प्रोटीन युक्त खाना जो जल्दी और आराम से पच्च जाए और जो पोषण से भरपूर हो, खा कर भी आप अपने वजन को नियंत्रित कर सकते हो, साथ ही बाहर का खाना और फास्टफूड का सेवन जितना कम करे उतना ही आपकी सेहत के लिए अच्छा है। खाने के साथ साथ एक हेल्दी लाइफस्टाइल, योगा, एक्सरसाइज करना भी वजन घटाने के लिए बहुत जरूरी है। इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे की खाने में क्या खाए की हमे पोषण मिले साथ ही वजन को नियंत्रित करने में मदद भी मिले।
वजन कम करने के लिए क्या खाए
- आम का सेवन आपके वजन को नियंत्रित करने में मदद करता है।
- केले में काफी मात्रा में फाइबर होता है। इसके सेवन से वजन कंट्रोल में रहता है। सुबह अगर आप नाश्ते में इसका सेवन करेंगे तो आपको काफी देर तक भूख नहीं लगेगी।
- सुबह अगर खाली पेट केले का सेवन करेंगे तो यह वजन घटाने का काम करेगा।
- तरबूज में कम कैलोरी होती है और अधिक फाइबर होती है, जिससे यह वजन कम करने में मदद कर सकता है। यदि आप अपने वजन को नियंत्रित रखना चाहते हैं, तो तरबूज को अपने आहार में शामिल करें।

- बैंगन के सेवन से शरीर की चर्बी को कम करने में मदद मिलती है। इसके सेवन से मोटापा कम होता है।
- अगर आपको मोटापा कम करना हो तो आप बैंगन को सीधे आग (अंगारो पर) में भून कर बिना तेल के खाए लाभ मिलेगा।
- अगर आप वजन कण्ट्रोल करना चाहते हो तो चौलाई का सेवन करो लाभ मिलेगा।
- अगर आप सुबह खीरे का सेवन सलाद की तरह करेंगे तो आपको मोटापा घटाने में मदद मिलेगी।
- पालक में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है इसलिए जिन लोगो का वजन बढ़ा हुआ है और वो वजन कम करना चाहते है तो पालक का सेवन अवश्य करे इससे आपको वजन कम करने में मदद मिलेगी।
- मोटापा कम करने के लिए मूली का सेवन बहुत फायदेमंद है। इसके रस में काला नमक और निम्बू का रस मिलाकर रोज सेवन करने से मोटापा कम करने में मदद मिलती है साथ ही शरीर सुडौल भी बन जाता है।

- गोभी में पाया जाने वाला “टारट्रोनिक” नामक एसिड शरीर में चर्बी एवं अन्य पदार्थो को इकट्ठा होने से रोकता है।
- अगर आपको अपना वजन कम करना है तो पत्ता गोभी को सलाद के रूप में खाए फायदा मिलेगा।
- अगर आप सुबह शाम पत्ता गोभी का सूप बनाकर पियोगे तो आपके शरीर में जमी वसा पिघलकर शरीर से बाहर हो जाएगी और शरीर में कमजोरी भी नहीं आएगी।
- हरी मिर्च के नियमित सेवन से मोटापे को भी नियंत्रित किया जा सकता है। इसके सेवन से मेटाबोलिज्म तेज हो जाता है।
- अगर आपका वजन (माँस) बड़ा हुआ है तो त्रिफला का सेवन करें । आप इसे सुबह खाएं। त्रिफला नहीं खाना है तो खाली आंवला भी खा सकते हो 3 – 4 आंवले रोज या मुरब्बा खा ले, आंवले का अचार, चटनी बनाकर खाने से भी लाभ मिलेगा वजन कम होगा खासकर पेट का या पेट के आसपास का।
- जिनको वजन कम करना है वे 3 से 4 आँवला खाए और अगर त्रिफला खाए तो एक बड़ा चम्मच खा सकते हैं। बाजार से त्रिफला लाने के बजाए घर पर ही तीनों को लाकर खुद बनाएं तो ज्यादा असर मिलेगा।
- पपीते का नियमित सेवन करते रहने से आपका वजन नियंत्रित रहता है और अगर आपका वजन ज्यादा है तो आप इसका सेवन रोज करे आपको अपना वजन कम करने में मदद मिलेगी।

- अमरूद में फाइबर होता है जो की वजन कम करने में मदद करता है।
- अगर आपका वजन ज्यादा है तो आपको कच्ची गाजर का सेवन करना चाहिए। इसमें फाइबर की काफी मात्रा होती है जो आपके पेट को साफ करेगी, पेट की सारी गंदगी दूर होगी, आपका पाचन तंत्र ठीक होगा। आपका पाचन तंत्र ठीक होगा तो फैट कम बनेगा और जो एक्स्ट्रा बनेगा वो बर्न हो जाएगा।
- मधुमेह के रोगियों और मोटे लोगो के लिए तोरई का सेवन करना लाभकारी होता है। इसमें फाइबर की मात्रा काफी होती है जो आपका वजन कम करने में मदद करती है।
- मोटापे को दूर करने में बेल फल के सेवन से मदद मिलती है।
- अगर आपको मोटापा है तो बेल फल के 3 – 4 पत्तो को चबाकर खा ले और थोड़ा गुनगुना पानी पी ले इससे फायदा मिलेगा।
- अगर आप अपने मोटापे से परेशान है तो करेले के रस में निम्बू का रस मिलाकर और 1/2 ग्राम यवक्षार (यवक्षार एक आयुर्वेदिक औषधि है) मिलाकर पिए ऐसा करने से आपका मोटापा कम होने लग जाएगा। अगर यवक्षार ना मिले तो करेले के रस में निम्बू का रस मिलाकर ही पी ले।
- नारियल के सेवन से वजन और मोटापा कम करने में मदद मिलती है।

- संतरे का सेवन शरीर में बिना कमजोरी लाए मोटापे को घटाने में मदद करता है।
- पेट के आस पास की चर्बी हटाने के लिए शिलाजीत का प्रयोग फायदेमंद होता है।
- सेब के सेवन से वजन को भी कम किया जा सकता है क्योकि इसमें फाइबर की अच्छी मात्रा होती है जो की काफी देर तक भूख लगने नहीं देती है।
- सिंघाड़े में वसा और कैलोरी की मात्रा कम होती है इसलिए जिन लोगो को अपना वजन कम करना हो उनके लिए इसका सेवन करना लाभदायक होता है।
- अखरोट में फाइबर बहुत अच्छी मात्रा में होता है जो की आपके वजन को कम करने में मदद करता है।
- पेट और कूल्हे की चर्बी को कम करने में अदरक बहुत फायदेमंद होता है।


Pingback: बच्चों में दिल की बीमारी क्यों बढ़ रही है? जानिए इसके कारण और समाधान