You are currently viewing सर्दियों में बच्चों व बुजुर्गों की देखभाल कैसे करे

सर्दियों में बच्चों व बुजुर्गों की देखभाल कैसे करे

सर्दियां हर उम्र के लोगों का पसंदीदा मौसम होता है क्योकि इस मौसम में गर्मी और पसीने से छुटकारा मिल जाता है, आप जो चाहे वो खा सकते हो क्योकि सब आराम से पच जाता है, सभी को धुप में बैठकर विटामिन D लेने का मौका मिलता है, इस मौसम में तरह तरह के ड्राई फ्रूट्स जैसे बादाम, काजू, अखरोट, अंजीर आदि का मजा ले सकते है साथ ही तरह तरह की पत्तेदार सब्जियाँ आती है जैसे सरसों का साग, पालक, बथुआ, मेथी आदि जो खाने में बहुत ही मजेदार और स्वादिष्ट होती है साथ ही हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद भी होती है।
सर्दियों का मौसम मजेदार चीजों के साथ साथ कुछ बीमारियों को भी लेकर आता है जरा सी चूक भी आपको बीमार कर सकती है खास कर बुजुर्ग और बच्चो को क्योकि दोनों की ही इम्युनिटी कम होती है, जो की बदलते मौसम का प्रभाव नहीं झेल पाते है इसलिए मौसम बदलते ही हमे अपनी और खासकर बच्चों और बुजुर्गो की सही से देखभाल करनी चाहिए ताकि वे बीमार ना पड़े। सर्दियां आते ही हमे ज्यादा सतर्क हो जाना चाहिए क्योकि एक हल्की सी ठंडी हवा भी बीमार कर सकती है। आज मैं इस लेख के माध्यम से सर्दियों में बचाव कैसे करे बताने की कोशिश करूंगा और कुछ सुझाव भी दूंगा जिसे अपनाकर आप सर्दियों में बच्चो व बुजुर्गो को बीमार होने से बचा सकते हो

सर्दियों में बच्चों व बुजुर्गों की देखभाल कैसे करे

  1. सर्दियों में ठंडी चीजे जैसे आइस क्रीम और कोल्ड्रिंक खाने / पीने ना दे क्योकि इससे गला ख़राब हो सकता है और गला ख़राब होने से जुकाम व बुखार होने का खतरा बढ़ जाता है।ice cream
  2. सर्दियों में नंगे पैर फर्श पर चलने से बचे, पैरो से बहुत जल्दी ठंड लग जाती है।
  3. बुजुर्ग व बच्चे बाइक पर सफर करने से बचे खास कर रात में, अगर जाना ही पड़े तो अच्छे से गर्म कपड़े पहनकर और हेलमेट लगाकर ही जाए ताकि ठंडी हवा शरीर में ना लगे।
  4. सर्दियों में दमा रोगियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसलिए दमा के मरीजों को ज्यादा देखभाल की आवश्यकता होती है।
  5. कमरे को गर्म करने के लिए हीटर का इस्तेमाल कम करे हो सके तो ऑयल हीटर का ही प्रयोग करे ताकि कमरे की ह्यूमिडीटी बनी रहे।
  6. कमरे से बाहर जाने से पहले 15 – 20 मिनट पहले ही हीटर बंद कर दे ताकि सर्द गर्म ना हो।
  7. शरीर को पूरी तरह से ढक कर रखे जैसे सर पर कैप जो की कानो को भी ढके, पैरो में मोज़े हाथो में दस्ताने आदि।wear full winter clothes in winter season like sweater, cap, socks etc
  8. कपड़ो के अंदर गर्म बनियान और गर्म पजामा पहनाए, वॉर्मर पहनाने के बाद ही कुछ और पहनाए ताकि अंदर गर्मी बनी रहे ठंड ना लगे।
  9. रोज नहाना चाहिए ताकि शरीर पर कीटाणु ना रहे।
  10. ज्यादा छोटा बच्चा हो तो गीले तोलिये से स्पॉन्ज कर सकते हो।
  11. बच्चो और बुजुर्गो को ऐसी जगह नहाना चाहिए जहाँ ठंडी हवा ना आए, खुले में नहाने से बचना चाहिए।
  12. सर्दियों में बादाम या नारियल तेल से मालिश अच्छी रहती है, साथ ही त्वचा पर मॉइस्चराइजर लगाएं और होठों को फटने से बचाने के लिए लिप बाम लगाए।
  13. मालिश के तुरंत बाद ना नहाए 30 मिनट बाद नहाए।
  14. सर्दियों में कुछ देर धुप में अवश्य बैठना चाहिए ताकि विटामिन D मिल सके।
  15. सोते समय बुजुर्ग अपने साथ गर्म पानी की थैली रखकर सोए ताकि गर्माहट बनी रहे और बिस्तर जल्दी गर्म हो जाए।
  16. सर्दियों में स्टीम लेना बहुत अच्छा होता है उससे आपकी नाक एकदम खुल जाती है पर स्टीम लेकर एकदम बाहर ना जाए।
  17. बच्चे और बुजुर्ग दोनों ही रोज व्यायाम जरूर करे।elder couple doing exercise at home
  18. दोनों को गुनगुना पानी ही पीने को दे। सर्दी हो या गर्मी पानी खूब पीना चाहिए।
  19. सर्दियों में गुनगुने दूध में हल्दी और शहद मिलाकर दे इससे इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद मिलती है।
  20. घर पर बना हुआ मिक्स सब्जियों और दाल का सूप दे इससे शरीर को पोषण के साथ-साथ गर्माहट भी मिलेगी। सूप पीना गले के लिए भी बहुत अच्छा होता है।
  21. ड्राई फ्रूट्स जैसे बदाम, काजू, अखरोट, अंजीर, चिलगोजे, खजूर आदि खाने को दे ताकि शरीर मजबूत हो और इम्युनिटी बढ़े।
  22. सर्दियों में संतरा खाना बहुत अच्छा होता है पर धुप में बैठकर खाए शाम को संतरा ना खाए गला ख़राब होने का डर रहता है।
  23. मौसमी फल व हरी सब्जियों का खूब सेवन करे।
  24. खाना खाने के बाद थोड़ा गुड़ अवश्य खाए, फायदेमंद रहेगा।
  25. तली हुई चीजों का ज्यादा सेवन ना करे।
  26. इस मौसम में सभी को वायरल संक्रमण से बचने के लिए मास्क का उपयोग करना चाहिए।जब आप बाहर जाए तब मास्क जरूर पहने

This Post Has One Comment

Leave a Reply