फटे दूध के पानी से सर से लेकर पांव तक हर बीमारी का इलाज
फटे दूध का पानी एक औषधि है जो अनेक रोगो में बहुत अच्छा फायदा पहुँचाता है। इसमे बहुत अच्छे प्रकार के प्रोटीन, विटामिन्स और मिनरल्स होते है जो की हमारे शरीर के लिए बहुत अच्छे है। इसको बनाते समय इसकी कोई भी चीज ख़राब नहीं जाती है। दूध फटने के बाद जो पनीर बचता है वो भी बहुत लाभकारी होता है। छोटे से छोटा बच्चा और बड़े से बड़ा व्यक्ति फटे दूध के पानी का सेवन कर सकता है क्योकि यह पचने में बहुत हल्का होता है। इस लेख के माध्यम से फटे दूध के पानी के लाभ जानेंगे ताकि आप इसका फायदा ले सको।
फटे दूध का पानी कैसे बनाए
अगर आप अच्छा परिणाम चाहते हो तो रोज ताजा फटे दूध का पानी बना कर पिए। गाय का ताजा दूध गर्म करे और जैसे ही उबाल आए उसमे निम्बू निचोड़ दे दूध फट जायेगा। अब उसे छान कर पानी अलग कर ले और जो छननी में बच जाए उसका पनीर बना ले। इस पानी को खाली पेट पीना है।
फटे दूध के पानी के फायदे
एसिडिटी में फायदेमंद
इसको पीने से पेट और छाती की एसिडिटी कम हो जाती है। पीने के कुछ ही समय बाद आराम पड़ जाता है।
अपच की दिक्क्त में आराम
कई लोगो को खाना पचता नहीं है उन्हे अपच की दिक्क्त बनी रहती है। वे फटे दूध के पानी का नियमित रूप से सेवन करे। इससे खाना अच्छे से पचने लगेगा, पाचक तंत्र बिलकुल बढ़िया हो जायेगा।
कब्ज में लाभ
अगर आप इसका रोज सेवन करोगे तो यह पुराने से पुराने कब्ज में भी बहुत ही फायदेमंद है। इसको पीने से आप कब्ज से छुटकारा पा सकते हो।
जिगर या कलेजे (Liver) के लिए फायदेमंद
जब आपका लिवर कमजोर होता है तो आपको अक्सर बुखार आते रहते है। फटे दूध के पानी को नियमित रूप से पीने से आपका लिवर मजबूत होता है। यह लिवर के कमजोर होने की वजह से आने वाले बुखारों से आपको बचाएगा। लिवर की हर तरह की समस्याओ को ठीक करने की बहुत ही बढ़िया औषधि है फटे दूध का पानी।
बालों के लिए लाभदायक
फटे दूध का पानी आपके बालो की जड़े मजबूत कर देगा , बाल मुलायम हो जाएंगे। आप बालो को अच्छी तरह से धो कर इस पानी को बालों में 15 – 20 मिनट लगाकर छोड़ दो, उसके बाद सर धो लो आपके बाल बहुत मजबूत हो जायेंगे।
चहरे में चमक
इसको चहरे पर लगाने या धोने से चहरे पर निखार आ जाता है आपका चहरा चमक जायेगा।
सर्दी जुकाम में लाभदायक
अगर आपको सर्दी लग गई हो या जुकाम हो गया हो तो आप इसका सेवन करे तुरंत आराम मिलेगा।
ब्लड प्रेशर में फायदेमंद
अगर आपको हाई या लौ ब्लड प्रेशर है तो इसको पीने से आपका ब्लड प्रेशर एकदम नार्मल हो जायेगा। इसका सेवन करने से आपका ब्लड गाढ़ा नहीं होगा ब्लड पतला रहेगा, जिससे आपको ब्लड से सम्बंधित कोई भी समस्या नहीं होगी।
वजन कम करने में लाभदायक
जिनका वजन बहुत ज्यादा है अगर वो इसका रोज सेवन करेंगे तो उनका वजन कम होता जायेगा ।
मजबूत मसल्स
फटे दूध के पानी का सेवन करने से हमारे शरीर की मसल्स मजबूत होती जाती है।
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी
फटे दूध के पानी के सेवन से शरीर की इम्युनिटी शक्ति बढ़ती जाती है, जिसकी वजह से आपकी रोगो से लड़ने की शक्ति बढ़ेगी आपको जल्दी से कोई रोग नहीं होगा।
- दूध फटने के बाद जो पनीर बचता है उसको खाने से हमारे शरीर के अंदर जो घाव या अल्सर हो जाते है यह उन्हे भरता है।
- आप फटे दूध का पानी अपने पालतू जानवरो को भी पिला सकते हो उनके लिए भी यह बहुत फायदेमंद है।
- मनुष्य या जानवरो के लिए ही नहीं अपितु अगर आप इसका पानी अपने गार्डन में पोधो को भी देते हो तो उनके लिए भी यह बहुत अच्छा है।
फटे दूध के पानी को और कैसे उपयोग कर सकते है
- फटे दूध के पानी में आप शहद या गुड़ डाल कर इसका सेवन कर सकते हो।
- आटा गूंदते समय आप नार्मल पानी कम फटे दूध का पानी ज्यादा डाले।
- दाल, सब्जी या सूप बनाते समय भी आप इसका पानी डाल सकते हो।

Pingback: घरेलू औषधियों से स्वास्थ सुधारने के उपाय भाग 1