पुदीना, जिसे अंग्रेजी में ‘Mint’ कहा जाता है, एक सुगंधित पौधा है जो ग्रीष्मकाल शुरू होते ही भारत की रसोई में खूब प्रयोग में लाया जाता है। यह न केवल खाने में स्वाद और गंध को बढ़ाता है, बल्कि इसके सेवन से कई प्रकार के स्वास्थ्य लाभ भी मिलते हैं। इसमें मौजूद विटामिन, मिनरल्स, और एंटीऑक्सीडेंट्स से शरीर को बहुत फायदा होता है। पुदीना का सेवन आमतौर पर पुदीना की चटनी बनाने, पुदीना की चाय बनाने, गन्ने के रस के स्वाद को बढ़ाने, जलजीरा, सलाद आदि के रूप में किया जाता है साथ ही इसका सेवन एक औषधीय पौधे के रूप में भी किया जाता है। पुदीना के सेवन से फायदों में मुख्य रूप से पाचन में सुधार, सर्दी-जुकाम में लाभ, डाइजेस्टिव सिस्टम को मजबूत बनाने, त्वचा को स्वस्थ रखने, और मस्तिष्क को ताजगी प्रदान करना शामिल हैं। इस लेख में हम जानेंगे की पुदीना का सेवन करना हमारे स्वास्थ के लिए कितना महत्वपूर्ण और फायदेमंद होता है।
पुदीना में पाए जाने वाले पोषक तत्व कौन से है?
पुदीना में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते है जैसे –
ऊर्जा (Energy)
कार्बोहाइड्रेट (Carbohydrates)
फाइबर (Fiber)
कैल्शियम (Calcium)
फॉस्फोरस (Phosphorus)
प्रोटीन (Protein)
लौह तत्व (Iron)
जिंक (Zinc)
पौटेशियम (Potassium)
मैग्नीशियम (Magnesium)
सोडियम (Sodium)
तांबा (Copper)
फोलेट (Folate)
थायेमिन (Thiamine)
राइबोफ्लेविन (Riboflavin)
नियासिन (Niacin)
एंटी-वायरल (Anti-Viral)
एंटी-माइक्रोबियल (Anti-Microbial)
एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidant)
विटामिन A, C (Vitamin A, C) जैसे जरूरी विटामिन और मिनरल्स होते हैं।
पुदीना सेवन के स्वास्थ्य लाभ – Benefits of Adding Mint in Your Diet
- औषधि के रूप में पुदीने की पत्तियों का रस और इससे बना तेल काफी उपयोगी होता है।
- पुदीना का सेवन सूजन को नष्ट करता है साथ ही आमाशय (Stomach) को शक्ति प्रदान करता है।
- जहरीले कीड़ो के काटने पर उस विष को कम करने की ताकत पुदीने के रस में होती है। कीड़े के काटे गए स्थान पर इसके रस या इसके लेप को लगाने से विष का शमन होने लगता है।
- पुदीने की खुशबू भी बहुत काम की है इसकी खुशबू से बेहोशी दूर हो जाती है।

- श्लीपद रोग (इस रोग में पैर सूजकर बहुत मोटे हो जाते है कभी कभी हाथ, स्तन और अंडकोष भी सूज जाते है) में भी इसका सेवन करना काफी फायदेमंद रहता है।
- अगर आपके फेफड़ो या सीने में कफ जमा हुआ है तो पुदीने का सेवन अंजीर के साथ करे इससे जमा हुआ कफ शरीर से निकल जाएगा।
- कभी कभी पेट ख़राब होने से जी मचलने लगता है ऐसे में पुदीने का सेवन करने से जल्दी लाभ मिल जाता है।
- शरीर में बुखार के कारण होने वाली गर्मी को शांत करने के लिए पुदीने की चटनी या रस का सेवन करना फायदेमंद रहता है इसके सेवन से गर्मी जल्दी ही शांत हो जाती है।
- यह वायुनाशक होता है इसके सेवन से पेट में बनने वाली गैस में जल्दी आराम मिल जाता है।
- इसका सेवन महिलाओ के लिए भी बहुत लाभकारी होता है इसके नियमित सेवन से मासिक धर्म नियमित रूप से समय पर आते है।
- मासिक धर्म के दौरान महिलाओ को पेट में काफी दर्द और ऐंठन का सामना करना पड़ता है इस दौरान पुदीने के सेवन से दर्द में आराम मिलता है।

- अगर कभी चूहा काट ले तो पुदीने को पीस कर उसका लेप लगाए इससे विष का शमन होगा।
- अगर किसी को पेशाब करते समय जलन होती हो या यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन यानी UTI, मूत्र प्रणाली में संक्रमण हो तो पुदीने का सेवन करे इसके सेवन से इन रोगो में बहुत जल्दी आराम मिल जाएगा।
- अगर किसी के चेहरे पर पिम्पल्स, झाईया या दाग-धब्बे हो तो बराबर बराबर मात्रा में पुदीने की पत्तियों का रस और एलोवेरा का रस मिलाकर रुई की सहायता से चेहरे पर लगाए फिर 20 – 30 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो दे कुछ ही दिनों में फर्क देखने को मिलेगा।
- पुदीने की पत्तियों में “मेंथॉल” नामक तत्व पाया जाता है जो की दर्द को कम करने में मदद करता है। इसकी पत्तियों से जो तेल निकलता है उसको सिर में लगाने से सिर दर्द में आराम मिलता है।
- अगर किसी के मुँह से दुर्गन्ध आती हो तो
- पुदीने की पत्तियों को पीसकर जल में मिला लीजिये और इस पानी से रोज दिन में 2 से 3 बार कुल्ला कीजिए।
- 4 – 5 पुदीने की पत्तियों को मुँह में डाल कर चबाए कुछ ही दिनों में मुँह से दुर्गन्ध आनी बंद हो जाएगी।

- पुदीने की पत्तियों को सुखाकर उसका चुरा बना लीजिए इसमें सेंधा नमक मिलाकर हल्के हल्के ऊँगलियो से दांतो और मसूड़ों में रगड़े ऐसा सुबह शाम करने से भी मुँह की दुर्गन्ध दूर हो जाती है।
- डी हाइड्रेशन की स्थिति से निकलने में पुदीने का सेवन बहुत लाभकारी होता है।
- अगर किसी व्यक्ति को ज्यादा हिचकी आ रही हो तो इसका सेवन करे हिचकी आना बंद हो जाएगी।
- पुदीने का सेवन करना जलोदर (Ascites) और पीलिया रोगो में लाभकारी रहता है।
- इसके सेवन से उच्च और निम्न रक्तचाप को नियमित किया जा सकता है किसी भी स्थिति में पुदीने की चटनी या रस का सेवन करे फायदा मिलेगा।
- उच्च रक्तचाप में रोगी को बिना नमक डाले ही इसका सेवन करना चाहिए और

- निम्न रक्तचाप की स्थिति में रोगी को कालीमिर्च और सेंधा नमक डालकर सेवन करना चाहिए।
- उच्च रक्तचाप में रोगी को बिना नमक डाले ही इसका सेवन करना चाहिए और
- अगर आपको बार बार प्यास लगने की दिक्कत हो रही हो तो पुदीने के रस का सेवन करे लाभ मिलेगा।
- गर्मी के मौसम में पुदीने की चटनी और प्याज का सेवन करने से ‘लू’ लगने का खतरा कम हो जाता है।
- नकसीर होने पर प्याज और पुदीने का रस मिलाकर नाक में डालने से लाभ मिलता है।
- पुदीने में कफ का नाश करने का गुण होता है जिसकी वजह से खासी, दमा और हिचकी होने पर इसके सेवन से लाभ मिलता है।
आशा करता हूँ की “पुदीना खाने के फायदे – Benefits of Mint” ब्लॉग पोस्ट आपके काम का होगा और आपको पसंद आया होगा।

Pingback: महिलाओं की आम स्वास्थ्य समस्याएं और उनके घरेलू समाधान