अदरक का उपयोग मसालो और औषधीय रूप में किया जाता रहा है। भारत में अदरक को सबसे मह्त्वपूर्ण जड़ी बूटियों में से एक माना गया है। इसे औषधियों का पूरा खजाना बताया गया है। अदरक का स्वाद तीखा चटपटा होता है। इसका प्रयोग प्राचीन काल से ही होता आ रहा है। इसे घरेलू औषधि के रूप में भी खूब सेवन किया जाता है। जब तक यह नम होता है तो अदरक के रूप में और सूखने के बाद इसे सोंठ के नाम से जाना जाता है। अदरक के रूप में इसकी तासीर ठंडी और सोंठ के रूप में इसकी तासीर गर्म होती है। इसको बलवर्धक कहा गया है साथ ही यह वायु, वात, कफ नाशक भी होता है। इसका सेवन ज्यादातर खट्टी मीठी चटनी बनाने, सब्जी बनाने, मसालों के रूप में, मूली व नींबू के साथ, चाय में, जूस में डाल कर किया जाता है। अदरक का इस्तेमाल पेट की समस्या, दस्त, हैजा, मतली, दांत दर्द, रक्तस्राव और गठिया के उपचार के लिए एक औषधि के रूप में किया जाता है। आज हम इस लेख के माध्यम से अदरक के फायदे के बारे में जानेंगे।
अदरक में पाए जाने वाले पोषक तत्व कौन से है?
अदरक में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते है जैसे –
प्रोटीन (Protein)
कैल्शियम (Calcium)
फासफोरस (Phosphorus)
आयरन (Iron)
वसा (Fat)
रेशा (Fiber)
विटामिन B, C (Vitamin B,C)
जिंक (Zinc)
कॉपर (Copper)
मैंगनीज (Manganese)
क्रोमियम (Chromium) जैसे जरूरी विटामिन और मिनरल्स होते हैं।
अदरक के फायदे - Benefits of Ginger
- अदरक वायु, वात, कफ नाशक होता है।
- यह स्मरण शक्ति को बढ़ाने वाला व सोंदर्य के निखार को बढ़ाने में भी उपयोगी होता है।
- इसको मुँह में डालते ही मुँह में लार बनने लगती है जिससे पाचन के साथ नाड़ी तंत्र निर्मल होता है। यह फेफड़े, नाक, कान, गला, दिल, दिमाग, पेट और पैरो तक सारे खून को गर्माये रखता है।
- अदरक का सेवन सर्दी जुकाम, दमा, अफारा, कफ एवं वात जैसे रोगो से बचने के लिए काफी समय से करते आ रहे है। इनमें इसका सेवन करना काफी फायदेमंद रहता है।
- बच्चो को अगर खांसी हो तो इसके रस को शहद के साथ मिलाकर देने से आराम मिलता है। बलगम वाली खांसी में भी यह लाभदायक होता है।
- अगर आपके पेट में कीड़े है तो 10 ग्राम की मात्रा में अदरक, लहसुन और काला नमक गन्ने के सिरके में खरल कर (खरल में दवा पीसना) पिए कीड़े मर जाएंगे।

- अगर आपके मसूड़े फूल रहे हो तो एक कप गुनगुने पानी में एक चम्मच अदरक का रस और चुटकी भर नमक मिलाकर कुल्ला करने से मसूड़ों की सूजन में आराम मिलता है।
- अदरक के रस में निम्बू का रस और नमक मिलाकर सेवन करने से अपच की दिक्कत खत्म हो जाती है।
- अगर आपका गला बंद हो तो गर्म पानी में अदरक का रस मिलाकर गरारे करे गला खुल जाएगा।
- जुकाम होने पर अदरक, तुलसी और काली मिर्च की चाय पीना काफी लाभदायक होता है।

- इसका सेवन खून को पतला करने में मदद करता है।
- जोड़ो में दर्द हो तो हल्दी, मेथी और सोंठ का पाउडर करके एक चम्मच पानी या दूध से ले ले लाभ मिलेगा।
- अगर आपको भूख नहीं लगती है तो खाना खाने से पहले अदरक के 2 – 4 छोटे छोटे टुकड़े करके काले नमक के साथ मिलाकर चबा चबा कर खा ले भूख खुल कर लगेगी। आयुर्वेदिक चिकित्सक इसे एक शक्तिशाली पाचक के रूप में लेने की सलाह देते है क्योकि यह पेट की जठ अग्नि को बढ़ाकर भूख बढ़ाने में मदद करता है।
- इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते है जिसके कारण यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और संक्रमण से लड़ने में मदद करता है।
- आयुर्वेद में इसे जोड़ो के दर्द, मतली के उपचार में इस्तेमाल करने की सलाह देते है।
- यह कैंसर कोशिकाओ को नष्ट करने में सक्षम है।
- पेट और कूल्हे की चर्बी को कम करने में यह बहुत फायदेमंद होता है।
- अदरक के तेल से जोड़ो के दर्द, कमर दर्द में मालिश करना लाभदायक होता है।
- अदरक मधुमेह रोगो में लाभदायक होता है खासकर टाइप 2 वाले मधुमेह के रोगियों के लिए काफी ज्यादा असरदार होता है। यह मधुमेह रोगी के लिवर, किडनी को सुरक्षित कर सकता है।

- इसका सेवन मोतियाबिंद के प्रभाव को कम करता है।
- यह ह्रदय के लिए भी काफी लाभकारी होता है। यह ह्रदय को मजबूत बनाकर हार्ट अटैक के जोखिम को कम करने में मदद करता है।
- यह पेट में वायु को कम करके पेट की गैस की समस्या को कम करने में मदद करता है साथ ही पेट में मरोड़ को ठीक करने में मदद करता है।
- भारी भोजन करने के बाद अदरक की चाय पीने से पेट में गैस बनने से बचाव होता है।
- अदरक माइग्रेन और मासिक में होने वाले दर्द को कम करने में मदद करता है।

अदरक सेवन से सम्बंधित सवाल / जवाब
अदरक की तासीर कैसी होती है?
अदरक के रूप में इसकी तासीर ठंडी और सोंठ के रूप में इसकी तासीर गर्म होती है।
अदरक का सेवन कैसे कर सकते है ?
- अदरक की चाय बनाकर सेवन किया जा सकता है।
- खाना खाने से पहले अदरक के छोटे छोटे टुकड़े करके काले नमक के साथ मिलाकर चबा चबा कर खा सकते हो इससे आपको भूख खुल कर लगेगी।
- 10 ग्राम की मात्रा में अदरक, लहसुन और काला नमक गन्ने के सिरके में खरल कर (खरल में दवा पीसना) पीने से आप पेट के कीड़ो से छुटकारा पा सकते है।
- अदरक का सेवन आप सलाद के साथ भी कर सकते हो।
- गाजर के जूस में अदरक का रस मिलाकर इसका सेवन कर सकते है।
- थोड़ी सी अदरक कद्दूकस करके उसे एक गिलास पानी में ऊबालकर गुनगुना गुनगुना पिए इसे आप दोपहर और शाम के खाना खाने के बाद पी सकते हो इससे आपको काफी लाभ मिलेगा।
- अदरक के तेल से मालिश करने से लाभ मिलता है।
क्या अदरक के सेवन के साइड इफेक्ट होते है?
जी हां, अगर आप अदरक का सेवन अधिक करते है तो आपको स्किन संबंधी समस्याएं हो सकती है जैसे शरीर, गले या आंखो में खुजली, होठों का सुजना, आंखों में लालिमा, सांस लेने में तकलीफ, पेट में जलन और पेट खराब होना आदि।

Pingback: दूध पीने के अनगिनत स्वास्थ्य लाभ – Health Benefits Of Milk