You are currently viewing हल्दी के फायदे और नुकसान – Benefits and Disadvantages of Turmeric

हल्दी के फायदे और नुकसान – Benefits and Disadvantages of Turmeric

इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हम हल्दी के फायदे और नुकसान जानेंगे। जैसाकि आप जानते है की हल्दी जो हर घर की रसोई में प्रयोग होती है, जो खाने के स्वाद को बढ़ा देती है, जिसे हम कई सालों से प्रयोग करते आ रहे हैं वह केवल मसाला ही नहीं है वह अपने अंदर कई औषधीय गुणों को समाए हुए हैंयह कई  रोगों को ठीक करने के काम में आती है 

सब्जी में हल्दी डालने की परंपरा भारतीय लोगों में ही प्रचलित है क्योंकि हमारे ऋषियों को पता था की हल्दी में कई चमत्कारिक गुण हैं जो हमारे लोगों के लिए आवश्यक / लाभकारी है इसलिए उन्होंने इसकी दवाई बनाने की बजाय इसे सब्जी बनाते समय डालने के लिए कहा ताकि इसका सेवन हम रोज करे अगर इसे औषधि कहकर हमें रोज खिलाया जाता तो शायद हम ना खाते  ऋषियों को पता था कि हम अगर रोज हल्दी का सेवन करें तो हम अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को ठीक रख सकते हैं 

हल्दी ना केवल हमारे रसोई घर में प्रयोग होती है बल्कि धार्मिक और सामाजिक मौकों पर भी इसका प्रयोग होता है जैसे शादी करनी हो तो हम कहते हैं इसके हाथ पीले कर दो या शादी से पहले दूल्हे, दुल्हन को हल्दी का लेप लगाया जाता है।आज हम इस ब्लॉग के माध्यम से हल्दी के फायदे और नुकसान जानेंगे।हल्दी के फायदे और नुकसान – Benefits and Disadvantages of Turmeric - Haldi Powder and Raw Haldi

हल्दी में पाए जाने वाले तत्व - Elements Found in Turmeric

  • पोटैशियम (Potassium)
  • आयरन (Iron)
  • कैल्शियम (Calcium)
  • मैग्नीशियम (Magnesium)
  • कॉपर (Copper)
  • जिंक (Zinc)
  • फास्फोरस (Phosphorus) आदि तत्व होते हैं
  • इसमें करक्यूमिन (Curcumin) तत्व पाया जाता है जो शरीर का वजन कम करने में सहायक होता है
  • इसमें एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidant) के गुण पाए जाते हैं जो कि हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक होता है

हल्दी के फायदे – Benefits of Turmeric

  1. शरीर में अगर सूजन आयी हुई है तो हल्दी शरीर की सूजन को कम करने में मदद करता है।
  2. अगर कहीं चोट लग जाए तो उसमें हल्दी लगाने से रक्त बहना रुक जाता है साथ ही घाव को जल्दी भरने में मदद करता है।
  3. हल्दी में एंटीबायोटिक, एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं इसलिए कभी आपके हाथ पैरों में दर्द हो तो हल्दी वाला दूध पीने से आराम मिलता है।
  4. हल्दी का सेवन करने से रक्त में मौजूद विषैले तत्व शरीर से बाहर निकल जाते हैं इससे रक्त पतला हो जाता है और रक्त का बहाव पूरे शरीर में अच्छे से होने लगता है।
  5. हल्दी में रोग प्रतिरोधक क्षमता होती है और दूध में कैल्शियम होता है इसलिए हल्दी वाला दूध पीने से हड्डियां मजबूत होती है और हड्डियों से संबंधित  बीमारियों का नाश होता है।haldi health drink
  6. हल्दी में पाया जाने वाला करक्यूमिन तत्व कैंसर होने से रोकता है। अगर किसी को कैंसर है तो यह उसे ठीक नहीं कर सकता पर यह बहुत हद तक कैंसर होने से बचाव करता है।
  7. खांसी हो, जुकाम हो, गले में खराश हो उसे ठीक करने के लिए हल्दी बहुत अच्छी है। इसे गर्म पानी या दूध में मिलाकर लेने से आराम होता है।
  8. बहुत सारे कॉस्मेटिक आइटम होते हैं जिसमें कस्तूरी हल्दी को मिलाया जाता है। सनटैन (तेज धुप के कारण त्वचा का जलना और लाल निशान पड़ना) होने पर आप इस हल्दी का पैक बनाकर लगाएं  बहुत जल्दी असर देखने को मिलेगा।
  9. अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स बहुत निकलते हैं तो कस्तूरी हल्दी का फेस पैक बनाकर लगाएं क्योंकि यह एंटीफंगल होता है।पिंपल्स एकदम ठीक हो जाएंगे। जब आप बार-बार फेस पैक बनाकर इस्तेमाल करोगे तो जो बार-बार अनचाहे बाल आते हैं वह धीरे-धीरे कम होते चले जाएंगे।haldi face mask
  10. औरतें अपनी त्वचा को सुंदर बनाने के लिए कई वर्षों से हल्दी का प्रयोग (हल्दी का लेप) करती आ रही है।
  11. त्वचा के जो रोग होते हैं उनको ठीक करने के लिए हल्दी का प्रयोग होता है।
  12. हल्दी का इस्तेमाल लीवर में इंफेक्शन होने से बचाता है।
  13. इसके सेवन से दिमाग तेज हो जाता है।
  14. हल्दी ना केवल शरीर पर काम करती है बल्कि ऊर्जा प्रणाली पर भी काम करती है। सुबह शहद वाले पानी में थोड़ी हल्दी डालकर सेवन करने से शरीरिक प्रणाली साफ हो जाती है।
  15. कच्ची हल्दी डायबिटीज से बचाती है।
  16. अगर हम सुबह चाय की बजाए थोड़े पानी में थोड़ी सी हल्दी और दालचीनी मिला कर उसे उबालकर छान लें और उसमे स्वाद के अनुसार सेंधा नमक या नींबू मिलाकर पिए तो इसके फायदे देखकर आप हैरान हो जाओगे। थोड़ा गुनगुना रहने पर थोड़ा शहद या मिश्री मिलाकर भी पी सकते हो। इसके सेवन से हमें कई बीमारियों में राहत मिलेगी और कई बीमारियों को होने से यह पेय रोकेगा जैसे कैंसर।haldi drink for health
  17. इसके सेवन से इन्सुलिन लेवल मेंटेन रहता है।
  18. हल्दी वात, कफ, पित्त को मेंटेन करती है।
  19. अगर कोई जल जाए तो उस पर अंबा हल्दी को नारियल के तेल में पकाकर लगाने से जख्म तो जल्दी भरता ही है साथ ही निशान भी काफी हद तक नहीं पड़ते हैं।
  20. शरीर का एनर्जी लेवल बढ़ जाता है।
  21. मोटापे को घटाना हो तो हल्दी का सेवन करे। haldi for weight loss
  22. हल्दी विष को मिटाने का काम करती है अगर शरीर में खुजली की समस्या हो तो हल्दी के इस्तेमाल से आराम मिल जाता है। 
  23. पेट में कीड़े होने पर हल्दी का सेवन करे यह कीड़ो को मारने का काम करती है।
  24. पायरिया होने पर हल्दी को सरसों के तेल और सेंधा नमक के साथ मिलाकर मसूड़ों पर मालिश करने से फायदा होता है।Haldi Makes Healthy Teeth and Gums

हल्दी का सेवन करते समय सावधानियाँ - Precautions While Consuming Turmeric - हल्दी के नुकसान

खाने के रूप में नहीं बल्कि एक सप्लीमेंट के रूप में अगर आप इसका सेवन करते हो तो (कैप्सूल, पाउडर पानी या दूध में घोलकर प्रयोग करते हो ) कुछ लोगो को नुकसान हो सकते हैं।

  1. हल्दी वैसे तो बहुत फायदेमंद है पर क्योकि हल्दी की तासीर गर्म होती है इसलिए इसके अधिक मात्रा में  सेवन से बचे। हल्दी की अधिक मात्रा में सेवन से पेट में दिक्कत हो सकती है जैसे पेट में जलन और ऐठन आदि 
  2. अगर शरीर में हीमोग्लोबिन कम है तो हल्दी का किसी भी सप्लीमेंट के रूप में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए इससे आपकी दिक्कत बढ़ सकती है।
  3. अगर आप प्रेग्नेंट हैं तो आपको हल्दी के सप्लीमेंट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए इससे अबॉर्शन होने का खतरा बढ़ सकता हैं।Pregnant Woman
  4. जिनके बार-बार किडनी या गॉलब्लैडर में पथरी बनती है उन्हें इसके सप्लीमेंट का प्रयोग नहीं करना  चाहिए
  5. पित्त की थैली में सूजन है तो भी इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए।
  6. अगर आपको डायबिटीज है और आप इंसुलिन लेते हैं तो डॉक्टर के परामर्श के बिना हल्दी को सप्लीमेंट की तरह प्रयोग ना करें।

ध्यान दे

आजकल बाजार में हल्दी पाउडर में कई तरह के केमिकल मिलाए जाते हैं जो कि हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं इसलिए अगर आप हल्दी के गुणों का फायदा लेना चाहते है तो असली हल्दी का प्रयोग करें ना कि बाजार में मिलने वाली नकली हल्दी का। 

हल्दी का सेवन स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक लाभकारी है। इसमें सूजन कम करने, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और त्वचा को निखारने के गुण होते हैं, हालांकि हल्दी का अधिक मात्रा में सेवन करने से पाचन समस्याएं, एलर्जी और अन्य दुष्परिणाम पैदा हो सकते है, इसलिए हल्दी का सही मात्रा में और सही तरीके से सेवन करना आवश्यक है। सप्लीमेंट के रूप में हल्दी को अपने आहार में शामिल करने से पहले चिकित्सक से परामर्श अवश्य लेना चाहिए। सही मात्रा और तरीके से सेवन करके आप इसके फायदे उठा सकते हो और नुकसान से बच सकते हो।

मैं आशा करता हूँ की “हल्दी के फायदे और नुकसान – Benefits and Disadvantages of Turmeric” पोस्ट आपके काम की होगी और आपको पसंद आई होगी।
धन्यवाद!

This Post Has 3 Comments

Leave a Reply