You are currently viewing अंजीर खाने के अद्भुत फायदे – Amazing Benefits of Figs

अंजीर खाने के अद्भुत फायदे – Amazing Benefits of Figs

इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे की अंजीर खाने के अद्भुत फायदे कौन कौन से है और क्यों हमे अंजीर को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए। अंजीर रक्तविकार, पित्तविकार, कब्ज और वायु का नाश करने वाला मीठा, स्वादिष्ट और स्वास्थवर्धक फल होता है। इसमें लगभग सभी फलो, सब्जियों से ज्यादा पौष्टिक तत्व होते है। इसका सेवन करना शरीर के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। अंजीर का सेवन ताजा फल के रूप में और सूखा मेवों के रूप में किया जा सकता है। इसका सेवन हमारे शरीर को कई तरह से पोषण देता है। जो लोग पतले है, कमजोर है, जिनको अक्सर थकान सी बनी रहती है, शारीरिक बल में कमी लगती है उनके लिए इसका सेवन बहुत लाभकारी होता है। fig (anjeer) benefits

अंजीर में पाए जाने वाले पोषक तत्व

अंजीर में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते है जैसे –
प्रोटीन (Protein)
फाइबर (Fiber)
कैल्शियम (Calcium)
पोटैशियम (Potassium)
आयरन (Iron)
मैग्नीशियम (Magnesium)
मैंगनीज (Manganese)
विटामिन A, B6, C, E, K (Vitamin A, B6, C, E, K) जैसे जरूरी विटामिन और मिनरल्स होते हैं।

अंजीर खाने के अद्भुत फायदे – Amazing Benefits of Figs

  1. वात और पित्त के विकार से सम्बन्धित रोगो में अंजीर का सेवन बहुत लाभकारी होता है 
  2. अंजीर पुरानी खासी को समाप्त करने में एहम भूमिका निभाता है क्योकि यह बलगम को पतला कर शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है 
  3. इसमें पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम और आयरन होता है इसलिए पीलिया रोगियों के लिए इसका सेवन अच्छा होता है 
  4. इसका सेवन गुर्दा और पथरी के रोगो से बचाव और इन्हे दूर करने में मदद करता है  
  5. बवासीर और गठिया रोगो में भी अंजीर का सेवन करना लाभदायक बताया गया है 
  6. अगर किसी को आरम्भ में ही श्वेत कुष्ठ रोग का पता चल जाए तो उसे अंजीर के पत्तो का रस लगाना चाहिए इससे इस रोग का विकास रूक जाता है  
  7. फोड़े की सूजन को कम करने के लिए सूखे या हरे अंजीर को पानी में ऊबालकर लेप करे आराम मिलेगा 
  8. अंजीर का सेवन सभी को करना चाहिए चाहे वो छोटा हो या बड़ा यहां तक की गर्भवती महिलाओ को भी इसका सेवन करना चाहिए इससे उनके शरीर को पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व मिलेंगे
  9. इसके सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है 
  10. रात के भीगे हुए अंजीर सुबह खा ले साथ ही इसका पानी भी पी ले इससे कब्ज को दूर करने में मदद मिलती है साथ ही शरीर को बल प्रदान करता है 
  11. कुछ मुनक्के और अंजीर को दूध में उबाल कर पीने से रक्त में वृद्धि होती है साथ ही रक्त सम्बन्धी परेशानिया दूर हो जाती है
  12. यौन दुर्बलता,  धातु रोग, शारीरिक दुर्बलता या किसी भी प्रकार की दुर्बलता का अगर सामना कर रहे है तो रोज रात को 3 – 4 अंजीर को दूध में उबाल कर सेवन करे इससे कुछ ही दिनों में आपको इसका लाभ देखने को मिल जाएगा benefits of figs with milk 
  13. ह्रदय रोगो में और निम्न रक्तचाप के रोगियों के लिए इसका सेवन करना लाभदायक होता है 
  14. अगर किसी के शरीर में, पैर में सूजन आ गई हो तो अंजीर के पत्तो को गर्म करके बांधने से आराम मिलता है 
  15. इसके सेवन से बवासीर रोग में लाभ मिलता है
  16. श्वेत प्रदर या सफेद पानी की समस्या में भी इसके सेवन से लाभ मिलता है।
  17. दमा रोगियों के लिए इसका सेवन करना अच्छा होता है asthma patient with inhaler

आशा करता हूँ की “अंजीर खाने के अद्भुत फायदे – Amazing Benefits of Figs” लेख आपके काम का होगा और आपको पसंद आया होगा।

अंजीर सेवन से सम्बंधित सवाल / जवाब

अगर अंजीर को सूखा ही मेवे के रूप में खाया जाता है तो यह गर्म होता है पर अगर इसे रात को भिगो कर सुबह इसका सेवन करेंगे तो यह शीतल होगा

रोज 3 से 4 अंजीर का सेवन करना काफी होता है

अंजीर का सेवन सर्दियों में करना अच्छा होता है

अंजीर को रात में भिगो कर रख दे फिर सुबह इसको चबा चबा कर खाए साथ ही इसके पानी का भी सेवन करने से लाभ मिलता है

अंजीर का फल मीठा होता है इसलिए इसका सेवन नहीं या फिर कम मात्रा में करना चाहिए

अगर आपको वजन बढ़ाना है तो इसका सेवन दूध के साथ / दूध में उबाल कर करे रात को सोते समय इसका सेवन करने से वजन जल्दी बढ़ता है

This Post Has 5 Comments

Leave a Reply