You are currently viewing पालक के सेवन से होने वाले अद्भुत फायदे – Amazing Benefits of Spinach

पालक के सेवन से होने वाले अद्भुत फायदे – Amazing Benefits of Spinach

आज हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से पालक के सेवन से होने वाले अद्भुत फायदों के बारे में बताएँगे ताकि आप इसका लाभ ले सके। आयुर्वेद में पालक को सुपाच्य, वात कारक, वायुविकार नाशक, कफ कारक, भारी और ठंडा माना गया है। स्वाद में यह चरपरा, मधुर और पित्तनाशक होता है। भारत में पालक का सेवन बहुत होता है। पालक जैसी सस्ती सब्जी में बहुत अधिक गुण पाए जाते है। पालक का सेवन कई तरह से किया जाता है जैसे दाल के साथ मिलाकर या किसी सब्जी के साथ मिलाकर पकाया जाता है। इसका रस निकालकर भी सेवन किया जाता है। पालक में बहुत सारे पोषक तत्व पाए जाते है जो हमारे शरीर को शक्ति और स्फूर्ति प्रदान करते है।Amazing Benefits of Spinach (Palak)

पालक में पाए जाने वाले पोषक तत्व कौन से है?

पालक में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते है जैसे –

  • कैल्शियम (Calcium)
  • फॉस्फोरस (Phosphorus)
  • प्रोटीन (Protein)
  • कार्बोहाइड्रेट (Carbohydrates)
  • लौह तत्व (Iron)
  • पौटेशियम (Potassium)
  • मैग्नीशियम (Magnesium)
  • जिंक (Zinc)
  • वसा (Fat)
  • फाइबर (Fiber)
  • कैरोटीन (Carotene)
  • थायेमिन (Thiamine)
  • रिबोफ्लेविन (Riboflavin)
  • नियासिन (Niacin)
  • फोलिक अम्ल (Folic Acid)
  • ओमेगा 3 फैटी एसिड्स (Omega 3)
  • विटामिन A, C, K (Vitamin A, C, K) जैसे जरूरी विटामिन और मिनरल्स होते हैं।

पालक के सेवन से होने वाले अद्भुत फायदे क्या है - What are the Amazing Benefits of Consuming Spinach

  1. पालक शारीरिक और मानसिक दोनों तरह के काम करने वालो के लिए फायदेमंद होता है। spinach benefits for pregnant women
  2. पालक में बहुत सारे पोषक तत्व पाए जाते है इसलिए गर्भवती महिलाओ और कमजोर व्यक्तियों के विकास के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। 
  3. जिन लोगो का पाचन तंत्र कमजोर हो, भारी भोजन करने से दिक्क्त का सामना करना पड़ता हो वे पालक का सेवन करे (पाचन तंत्र कमजोर है तो कम मात्रा से शुरुवात करे)। इससे पाचन तंत्र मजबूत होगा और भोजन पचाने में सहायता मिलेगी। 
  4. इसके नियमित सेवन से आपकी भूख और खाने के प्रति रूचि बढ़ने लगती है।  
  5. इसके सेवन से आंतो और पेट के रोगो में लाभ मिलता है साथ ही बवासीर और कब्ज जैसे रोगो से बचा जा सकता है। 
  6. पालक में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है इसलिए जिन लोगो का वजन बढ़ा हुआ है और वो वजन कम करना चाहते है तो पालक का सेवन अवश्य करे इससे आपको वजन कम करने में मदद मिलेगी।
  7. पालक का नियमित सेवन करने से पेट के कैंसर और मुंह के कैंसर से बचा जा सकता है। 
  8. जिन व्यक्तियों के खून में हीमोग्लोबिन की कमी हो उन्हे पालक का सेवन नियमित रूप से करना चाहिए। इसके सेवन से बहुत जल्दी ही हीमोग्लोबिन की कमी पूरी हो जाती है। 
  9. इसके सेवन से मुरझाए हुए चेहरे फिर से खिल जाते है साथ ही आँखों और बालो में भी नई चमक देखने को मिलती है। spinach helps to improve face beauty
  10. इसके सेवन से आपकी त्वचा साफ़ हो जाती है और त्वचा में चमक आ जाती है। चेहरे के कील मुंहासे मिट जाते है। आपके चेहरे की सुंदरता में चार चाँद लग जाएंगे। 
  11. गाजर और पालक के रस में निम्बू का रस मिलाकर पीने से भी चेहरा सुन्दर हो जाता है और चेहरे पर एक नई चमक आ जाती है। 
  12. चेहरे पर कील मुंहासे या फुंसी होने पर पालक का सेवन तो करे ही साथ ही पालक के पत्तो को पानी में उबालकर चेहरा धोने से बहुत जल्दी लाभ मिलता है।  
  13. अगर आपके चेहरे पर खुश्की है तो रात को सोते समय पालक के रस में निम्बू का रस और 2 – 3 बूंद ग्लिसरीन मिलाकर चेहरे पर लगाए लाभ मिलेगा।  
  14. अगर आप नकसीर के रोग से परेशान है तो पालक और अनार का सेवन करे लाभ मिलेगा। 
  15. पेट में कीड़े होने पर पालक के रस में अजवायन मिलाकर पिए पेट के कीड़ो को बाहर निकालने में मदद मिलेगी। 
  16. अगर किसी व्यक्ति को प्रमेह रोग, प्रदर रोग या धातु रोग है तो उसे नियमित रूप से पालक के रस का सेवन करना चाहिए इसके सेवन से बहुत जल्दी ही इन रोगो में लाभ मिलने लगेगा। 
  17. पालक का सेवन करना पुरुषों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है –
    1. इसके सेवन से आपके शरीर को किसी भी काम को करने की ऊर्जा मिलती है साथ ही शरीर की  मांसपेशियों की कार्य करने की क्षमता को बढ़ाने में मदद मिलती है।
    2. पालक के सेवन से आप प्रोस्टेट जैसी बीमारी के जोखिम को कम कर सकते हो। 
    3. पालक में फोलेट नाम का तत्व पाया जाता है जो की प्रजनन स्वास्थ्य और क्षमता को ठीक रखने में मदद करता है।Spinach helps in pregnancy
  18. पालक में कैल्शियम और विटामिन K अच्छी मात्रा में पाया जाता है इसलिए इसके सेवन से आपकी हड्डियो को मजबूती मिलती है साथ ही कैल्शियम के अवशोषण (absorption) में भी सुधार होता है। 
  19. पालक में अच्छी मात्रा में मैग्नीशियम और जिंक पाया जाता है जो की मानसिक तनाव को कम करके दिमाग को शांत करने में मदद करता है साथ ही रात में आपको अच्छी नींद लाने में भी मदद करता है।Spinach Help in Sleeping 
  20. पालक में काफी अच्छी मात्रा में लौह तत्व होते है जो की शरीर में खून को बढ़ाने में मदद करता है इसलिए पालक के सेवन से आप एनीमिया जैसे रोगो से बच सकते हो और शरीर में ऊर्जा का संचार कर सकते हो।

पालक सेवन से सम्बंधित कुछ सवाल / जवाब

पालक की तासीर ठंडी होती है और पचने में भारी होता है।

ऐसी परिस्थितियों में पालक के सेवन से बचना चाहिए जैसे :-

  • दस्त होने पर
  • आंतो में घाव होने पर
  • जिन लोगो को अल्सर है या आंतो में इन्फेक्शन है उन लोगो को इसके सेवन से बचना चाहिए
  • शरीर में सूजन होने पर 
  • शरीर में पथरी होने पर 
  • अगर कोई व्यक्ति खून को पतला करने की दवाई का सेवन कर रहा हो तो उसे पालक का सेवन करने से बचना चाहिए

पालक का सेवन करना हमारे शरीर के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। अगर हम पालक का सेवन पकाने की बजाए रस निकालकर करेंगे तो फायदा ज्यादा मिलेगा साथ ही पालक का बहुत अधिक मात्रा में सेवन से बचे वरना दुष्परिणाम भी हो सकते है।

पालक के सेवन से होने वाले अद्भुत फायदे पोस्ट का निष्कर्ष

पालक 🌿 एक ऐसा सुपरफूड है जो आपकी सेहत के लिए बहुत लाभकारी है। इस पोस्ट में बताए गए पालक के अद्भुत फायदे आपको एक स्वस्थ जीवन जीने में मदद कर सकते हैं। पालक में मौजूद आयरन, कैल्शियम, विटामिन आपकी सेहत के लिए बहुत जरूरी है। नियमित रूप से पालक का सेवन करने से आप अपनी ऊर्जा बढ़ा सकते हैं, पाचन को बेहतर कर सकते हैं और बीमारियों से बचाव जैसे अनेक लाभों का आनंद उठा सकते हो।🌿

मैं आशा करता हूँ की “पालक के सेवन से होने वाले अद्भुत फायदे – Amazing Benefits of Spinach” पोस्ट आपके काम की होगी और आपको पसंद आई होगी।

This Post Has 9 Comments

Leave a Reply