You are currently viewing अनानास खाने के फायदे और नुकसान – Benefits and Side Effects of Pineapple

अनानास खाने के फायदे और नुकसान – Benefits and Side Effects of Pineapple

अनानास बहुत ही स्वादिष्ट होता है पर इसका रस थोड़ा सा खट्टा होता है आयुर्वेद में इसे बहुत ही फायदेमंद और बलदायक बताया गया है अनानास अन्य फलो की तरह पौधो पर नहीं पकता है इसे पौधो से अलग करके पकने के लिए रखा जाता है अनानास अंदर से हल्का पीले रंग का फल होता है और एक फल का भार एक किलो से लेकर छह किलो के आस पास हो सकता है 

अनानास का सेवन हम एक फल के रूप में तो करते ही है साथ ही साथ इसका सेवन हम रस, शर्बत, मुरब्बा के रूप में भी कर सकते है यह एक रसेदार फल होता है जिसकी फाके रस से भरी होती है इसकी फाको पर अगर काला नमक, जीरा और काली मिर्च पाउडर डाल कर खाएंगे तो इसका स्वाद कई गुणा बढ़ जाता है  यह एक ऐसा फल है जिसमें बीज नहीं होते है

आइए इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हम अनानास खाने के फायदे और नुकसान के बारे में विस्तार से जानते है। pineapple benefits

अनानास में पाए जाने वाले पोषक तत्व कौन से है?

अनानास में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते है जैसे –
जल (Water)
प्रोटीन (Protein)
कैल्शियम (Calcium)
कैलोरी (Calories)
फासफोरस (Phosphorus)
आयरन (Iron)
सोडियम (Sodium)
पोटेशियम (Potassium)
कार्बोहाइड्रेट्स (Carbohydrates)
विटामिन A,B, C (Vitamin A, B, C) जैसे सभी जरूरी विटामिन और मिनरल्स होते हैं।

इसमें फेनोलिक एसिड (Phenolic acid) और फ्लेवोनॉयड्स (Flavonoid) भी पाया जाता है। ये दोनों हमारे शरीर में एंटीऑक्सीडेंट का काम करते है। प्रदूषण और खाने में जो केमिकल का जहर होता है उससे हमे बचाने या उसके प्रभाव को कम करने में मदद करता है।

अनानास खाने के फायदे

  1. अनानास के मुरब्बे का सेवन अगर गर्मी के दिनों में करेंगे तो आपको गर्मियों के दिनों में पित्त की शिकायत नहीं होगी  
  2. अनानास का रस ‘पाचक रस’ के रूप में कार्य करता है 
  3. इसका रोज सेवन करने से ह्रदय सम्बन्धी सामान्य रोगो से मुक्ति मिलती है 
  4. इसके सेवन से शरीर में जो अनावश्यक पदार्थ होते है उन्हे निकालने में मदद मिलती है साथ ही शारीरिक शक्ति भी बढ़ती है  
  5. अनानास प्यास को कम करके शरीर को तरावट देता है 
  6. इम्युनिटी को बढ़ाता है इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए सुपरफूड्स और घरेलू नुस्खे
  7. शरीर में सूजन  को कम करता है 
  8. अर्थराइटिस में होने वाले दर्द को कम करने में मदद करता है 
  9.  इसकी फाको पर अगर काला नमक, जीरा और काली मिर्च पाउडर डाल कर खाएंगे तो बदहजमी की परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है 
  10. रोज इसका रस पीने से यह शरीर के अंदर का अतिरिक्त फैट (Extra Fat) को पिघलाकर शरीर से निकालने में मदद करता है इसके सेवन से आप अपने मोटापे को नियंत्रित कर सकते हो obesity problem
  11. इसके सेवन से आपको मूत्र विकार में आराम मिलता है, इससे खुलकर पेशाब आने लगता है 
  12. इसके सेवन से हड्डियां मजबूत होती है और शरीर में ऊर्जा का संचार होता है
  13. शरीर में खून की कमी होने पर इसका रस पीने से लाभ मिलता है Pineapple Juice Benefits
  14. हाई ब्लड प्रेशर को नार्मल रखने में मदद करता है 
  15. इसके सेवन से पाचन तंत्र मजबूत होता है
  16. आँखों की समस्या से बचने के लिए इसका सेवन करना अच्छा होता है इससे आपकी आँखे जल्दी कमजोर नहीं पड़ती है eye sight problem resolve naturally
  17. यह खून में होने वाले क्लोटिंग को बनने से रोकता है 
  18. इसके सेवन से शरीर के फैट को कम करने में मदद मिलती है।
  19. त्वचा रोग की समस्या में इसके सेवन से लाभ मिलता है इसके सेवन से आपकी त्वचा साफ सुथरी रहती हैmake face beauty naturally

अनानास सेवन से क्या नुकसान हो सकते है?

  • इसके सेवन से कभी कभी कुछ लोगो को एलेर्जी हो जाती है जैसे सूजन या गले में खराश खराश से बचने के लिए इसकी फाको को कुछ समय के लिए नमक के पानी में डाल कर रख दे फिर इसका सेवन करे 
  • अनानास में शुगर की मात्रा ज्यादा होती है इससे मधुमेह रोगियो का शुगर लेवल बढ़ सकता है  
  • जिन्हे गठियाँ की दिक्कत हो वो इसके सेवन से बचे 
  • अगर आप खून को पतला करने की दवाई खा रहे हो तो इसके सेवन से बचे 
  • गर्भवती महिला को अनानास का सेवन नहीं करना चाहिए इसके सेवन से गर्भपात होने का खतरा बढ़ जाता है pineapple benefits

अनानास सेवन के समय किस बात का ध्यान रखना चाहिए?

  • अनानास की फाको पर नमक डालने के बाद तुरंत इसका सेवन कर लेना चाहिए वरना इसका सारा रस निकल जाता है   
  • अनानास का रस खाली पेट नहीं पीना चाहिए 

pineapple benefits

क्या मधुमेह के रोगी अनानास का सेवन कर सकते है?

जी हाँ, मधुमेह के रोगी होने पर भी अनानास का सेवन किया जा सकता है पर बहुत अधिक मात्रा में सेवन करने से बचे थोड़ी मात्रा में खाए

Leave a Reply