आज कल की जिंदगी भाग दौड़ वाली हो गई है। किसी के पास भी आज कल समय नहीं है। दुनिया के सब सुख खरीदने के चक्कर में लगा हुआ है आज हर इंसान। इसके चलते ना तो आज उसके पास अपने परिवार के लिए समय है और ना ही अपने लिए समय। सुख सुविधाओं को इकट्ठा करने के चक्कर में वो तरह तरह की परेशानियो से घिर जाता है। आज कल परिवार भी छोटे हो गए है जिसकी वजह से वह अपने मन की बात किसी से नहीं कर पाता है और अंदर ही अंदर घुटते रहता है। जिसके कारण वो तनाव ग्रस्त रहने लगता है जिसके कई बार बहुत ही भयंकर परिणाम भुगतने पड़ते है। तनाव मुक्त होने के लिए क्या करे लेख में तनाव से बचने के उपाय जैसे योगा, ध्यान, सही दिनचर्या, तनाव दूर करने के आसान उपाय और प्राकृतिक तरीकों से खुशहाल जीवन जीने के टिप्स बताए गए है जिससे आप तनाव मुक्त हो सको।
तनाव मुक्त होने के तरीके
- योगा शरीर के तनाव को कम करने का बहुत ही बढ़िया तरीका है। अगर आप रोज सुबह योगा करोगे तो आप मानसिक तनाव से बचे रहोगे और अपनी परेशानियो का हल भी आराम से निकाल पाओगे। योगा आसनों में आप नीचे दिए गए आसन कर सकते हो लाभ मिलेगा।
- अकेले के बजाए संयुक्त परिवार में रहने की कोशिश करे ताकि आप अपने मन की बात किसी से कह सके और तनाव मुक्त हो सके अक्सर बातो को मन में रखने से तनाव और बढ़ जाता है।
- अगर आपको कभी अधिक तनाव महसूस हो तो गुनगुने पानी में नारंगी, तुलसी, लौंग और लैवेंडर जैसी खुशबू वाला तेल डालकर नहाए इससे आपका तनाव कम होगा।

- सुबह शाम पार्क में टहले, पक्षियो या जानवरो से बाते करे इससे भी तनाव में कमी आती है।
- कुछ समय अपने बगीचे में पेड़ पौधो को दे, गार्डनिंग करना, पेड़-पौधो से बाते करना तनाव को कम करने के लिए बहुत ही अच्छा उपाय है।

- हफ्ते में 1 या 2 बार अपने सर की मालिश करवाए इससे आपके सर में तरावट आएगी जो की आपके तनाव, चिन्ता को कम करेगी।
- महीने में कम से कम एक बार बॉडी मसाज करवाए यह आपके स्ट्रेस को कम करने में मदद करेगा।

- आप चाहे कितने भी व्यस्त हो पर रोज कम से कम 7 से 8 घंटे अवश्य सोए।
- पोषण से भरपूर आहार ले ताकि आपका दिमाग मजबूत हो हरी सब्जियाँ, मौसमी फल, जूस, ड्राई फ्रूट्स अपने खाने में शामिल करे।
निष्कर्ष :-
आज कल तनाव से त्रस्त रहना आम समस्या बन गई है पर कही ना कही इसका कारण भी हम खुद ही है। तनाव को दूर करना नामुमकिन नहीं है बस थोड़ी सी दिनचर्या और अपना दृष्टिकोण बदलने की जरूरत है। योग का सहारा लेकर हम तनाव मुक्त हो सकते है साथ ही पर्याप्त नींद, पौष्टिक आहार और रोज थोड़ा व्यायाम करके हम मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते है। हमे कोशिश करनी चाहिए की हम संयुक्त परिवार में रहे इससे भी तनाव में कमी आती है।
हमे अपने लिए भी और अपने परिवार के लिए भी समय अवश्य निकालना चाहिए, परिवार के साथ हसी मजाक करना भी तनाव को बहुत हद तक कम करता है। जिन्हे म्यूजिक सुनने का शौक है वे अच्छे अच्छे गाने सुने, जिन्हे पढ़ने का शौक है वो किताबे पढ़ कर भी तनाव में कमी ला सकते है। ये सभी चीजे आपके जीवन में नई ऊर्जा भरने का काम करेंगी और आपको तनाव मुक्त करेंगी।
जीवन में तनाव को हलके में ना ले इसे छोटा ना समझे इसे अपने जीवन से हमेशा दूर रखने का प्रयास करे। आज से ही छोटे छोटे उपायों को अपनाए और तनाव मुक्त खुशहाल जीवन की ओर कदम बढ़ाए। तनाव मुक्त जीवन जीना आपका और आपके परिवार का अधिकार है इस जीवन को खुल कर खुशी खुशी जिए।


Pingback: दूध पीने के अनगिनत स्वास्थ्य लाभ – Health Benefits Of Milk