संस्कृत भाषा में टमाटर को “रक्तफल” कहा जाता है। भारतीय रसोई में टमाटर एक अत्यंत महत्वपूर्ण सब्जी है, जो रोज भोजन में इस्तेमाल होती है। यह न केवल भोजन को स्वादिष्ट और रुचिकर बना देता है, बल्कि इसका सेवन स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। सब्जी में टमाटर की उपस्थिति भोजन के प्रति हमारी रूचि को भी बढ़ा देती है इस लेख के माध्यम से आज हम टमाटर खाने के फायदे और नुकसान के बारे में जानेंगे।
आयुर्वेद के अनुसार टमाटर की तासीर ठंडी होती है और यह स्वाद में मधुर होता है। इसका सेवन करने से पाचन ठीक हो जाता है, भूख बढ़ने लगती है। टमाटर में पेट के रोग, खून को साफ करना, थकान को दूर करना, गठिया, ह्रदयदौर्बल्य, रतौंधी आदि रोगो को दूर करने की क्षमता होती है।
टमाटर में पाए जाने वाले पोषक तत्व कौन से है?
टमाटर में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते है जैसे –
जल (Water)
प्रोटीन (Protein)
कैल्शियम (Calcium)
फासफोरस (Phosphorus)
थायेमिन (Thiamine)
फोलिक एसिड (Folic Acid)
आयरन (Iron)
पोटेशियम (Potassium)
मेग्नेशियम (Magnesium)
सोडियम (Sodium)
फाइबर (Fiber)
विटामिन A, C (Vitamin A, C) जैसे सभी जरूरी विटामिन और मिनरल्स होते हैं।
टमाटर खाने के फायदे क्या है?
- जिन बच्चो और बड़ो को भूख ना लगने की दिक्कत हो, वो टमाटर के रस का नियमित सेवन करे। इसमें काला नमक और काली मिर्च का पाउडर भी मिला सकते है। इससे भूख तो खुलकर लगेगी ही आपके चेहरे पर चमक भी आ जाएगी।
- टमाटर विटामिन A और विटामिन C का अच्छा स्रोत होता हैं, जो आपके शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा देता हैं।
- टमाटर, आंवला, गाजर, पालक, चुकंदर, हरा धनिया मिलाकर रस निकालकर पीने से “एनीमिया” के रोगियों को बहुत फायदा होता है। इसके सेवन से उनके शरीर में रक्त पर्याप्त मात्रा में बनने लगता है।
- रोज इसके सेवन से शरीर में थकावट और कमजोरी नहीं आती है।
- अगर आपकी जीभ सफेद हो तो आप रोज सुबह खाली पेट टमाटर पर सेंधा नमक डालकर इसका सेवन करे, आपको फायदा मिलेगा। इसके सेवन से जीभ की सफेदी और गंदगी दूर हो जाएगी।
- टमाटर में पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है। इसके सेवन से हड्डियो को मजबूती मिलती है।
- इसमें लौह तत्व काफी मात्रा में पाए जाते है, जिसके कारण इसके सेवन से रक्त की कमी दूर होती है इसलिए गर्भावस्था में इसके रस का सेवन करना अच्छा होता है।

- अगर पेट में कीड़े हो तो रोज सुबह खाली पेट टमाटर पर सेंधा नमक और काली मिर्च का पाउडर डालकर सेवन करना चाहिए। इससे आपके पेट के कीड़े नष्ट हो जाएंगे।
- अक्सर बुखार के बाद पाचक रस की कमी के कारण भोजन ठीक से पच नहीं पाता है साथ ही मुँह का स्वाद भी कड़वा सा बना रहता है, ऐसे समय में टमाटर के साथ मूली और अदरक काटकर इसमें सेंधा नमक, काली मिर्च का पाउडर और नीबू का रस मिलाकर सेवन करना चाहिए, इससे फायदा मिलेगा।
- बुखार में टमाटर का रस पीने से बार बार प्यास नहीं लगती है साथ ही शरीर के तापमान को कम करने में मदद मिलती है। इसके सेवन से शरीर में ज्यादा कमजोरी नहीं आती है।
- रतौंधी के मरीजों को इसके सेवन से लाभ मिलता है।
- गर्मियों में टमाटर का रस पीना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
- इसके रोज सेवन से प्रोस्टेट और अग्नाशय कैंसर के जोखिम को रोकने में मदद मिलती है।
- इसके सेवन से रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रहते है।
- टमाटर में विटामिन A पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है जो की हमारी आंखो के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
- टमाटर के टुकड़ो को चेहरे पर धीरे धीरे घिसने से चेहरे के कील मुंहासे और काले धब्बे दूर हो जाते है।
- टमाटर के सेवन से हमारी त्वचा पर उम्र का असर बहुत कम दिखता है हमारी त्वचा चमकदार और साफ सुथरी बनी रहती है।

टमाटर सेवन के नुकसान क्या है?
- कुछ लोगो को टमाटर के सेवन से एलर्जी हो जाती है, जैसे कि त्वचा पर खुजली या अन्य एलर्जिक लक्षण।
- टमाटर में विटामिन सी होता है, जिसके अधिक मात्रा में सेवन से अपच, पेट दर्द जैसी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
- कुछ लोगो का मानना है की टमाटर के अधिक मात्रा में सेवन से किडनी में स्टोन हो सकता है।
टमाटर खाने से पहले कुछ बातों पर ध्यान दे :-
- कुछ लोगो को टमाटर के रस के सेवन से कुछ परेशानी होती है तो वे लोग इसमें समान मात्रा में सेब का रस मिलाकर और साथ में 1 -2 चम्मच शहद मिलाकर इसका सेवन कर सकते है।
- टमाटर के छिलके में सबसे ज्यादा विटामिन A पाया जाता है।
मैं आशा करता हूँ की “टमाटर खाने के फायदे और नुकसान” पोस्ट आपके काम की होगी और आपको पसंद आई होगी।
धन्यवाद!

Pingback: अंगूर खाने के 28 फायदे – 28 Benefits of Grapes