You are currently viewing दूध पीने के 7 अद्वितीय तरीके – 7 Unique Ways to Drink Milk

दूध पीने के 7 अद्वितीय तरीके – 7 Unique Ways to Drink Milk

दूध हमारे आहार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है यह न केवल हमारे शरीर को पोषण प्रदान करता है, बल्कि यह हमारे दिल, हड्डियों, त्वचा, और मस्तिष्क के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण होता है। दूध पीने से हमारे शरीर को प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन D, और अन्य महत्वपूर्ण पोषक तत्व प्राप्त होते है। दूध को अलग अलग चीजों के साथ मिलाकर पिया जा सकता है जिससे इसकी शक्ति और भी ज्यादा बढ़ जाती है जिससे हमारे शरीर को और भी ज्यादा फायदा होता है साथ ही साथ हम एक ही स्वाद वाला दूध पी कर बोर नहीं होते है। 

आइए इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दूध पीने के 7 अद्वितीय तरीके जानते है साथ ही उनके क्या क्या फायदे होते हैं यह भी जानने की कोशिश करते है।अगर आपको भी दूध पीने के अनोखे तरीके जानने है जिनसे आप दूध का सेवन करके नए स्वाद का आनंद उठाने के साथ फायदे भी प्राप्त कर सकते हो तो इस ब्लॉग पोस्ट को अवश्य पढ़िए और लाभ उठाइए।

दूध पीने के तरीके और लाभ

दूध में देसी घी डाल कर

दूध में एक चम्मच देसी घी मिलाकर पीने से
i) त्वचा चमकदार बनती है।
ii) इसके सेवन से मेटाबॉलिज्म बढ़ता है जिसके कारण शरीर की पाचन क्षमता बढ़ जाती है।
iii) इसका सेवन तनाव कम करने में भी मदद करता है
iv) हड्डियों को मजबूती मिलती है।
v) यह शरीर की इम्यूनिटी को बूस्ट करता है और रोगो से बचाने में मदद करता है।Milk with Desi Ghee

दूध में हल्दी डाल कर

हल्दी वाले दूध में एंटीसेप्टिक और एंटीबायोटिक के गुण होते है।

i) जब कभी अंदरूनी चोट लग जाए तो हल्दी वाला दूध पीने से वो जख्म जल्दी भर जाता है।
ii) अगर आपके शरीर में दर्द हो रहा हो तो रात को सोने से पहले गुनगुना हल्दी वाला दूध पिए इससे आपको दर्द में आराम मिलेगा।
iii) दूध पीने से त्वचा में चमक आती है पर अगर इसमें हल्दी मिलाकर पिया जाए तो यह आपको त्वचा संबंधी समस्याओ जैसे मुहासों, खुजली, इन्फेक्शन के बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करता है इसको पीने से आपकी त्वचा साफ़ और चमकदार हो जाती है।
iv) सर्दी जुकाम या कफ होने पर हल्दी वाला दूध पीने से आराम मिलता है इसके सेवन से सर्दी जुकाम तो ठीक होतो ही है इसके साथ साथ फेफड़ो में जमा हुआ कफ भी साफ हो जाता है।
v) शरीर के पाचन तंत्र को दुरुस्त करता है।
vi) हड्डियों को मजबूत करता है।
vii) हल्दी वाले दूध के सेवन से गठिया बाई के दर्द में आराम मिलता है।turmeric golden milk

दूध में ड्राई फ्रूट्स मिलाकर सेवन

i) बादाम रगड़ा या बदाम का दूध यह आपका स्टेमिना बढ़ाने में मदद करता है साथ ही साथ मसल्स वेट भी बढ़ाने में मदद करता है इसको व्यायाम करने के बाद पीना अच्छा होता है।

ii) बदाम, काजू और किसमिस को रात को पानी में भिगो दे और सुबह दूध के साथ सेवन करे इससे आपको वेट बढ़ाने में मदद मिलेगी।

iii) दूध को उबाल कर उसमें मिटटी के पात्र में पानी में भिगोए हुए 10 दाने किसमिस के पानी के साथ डाल दे (दूध को उबालते समय ना डाले इससे दूध फट सकता है जब दूध उबल जाए तब डाले) और डालने के बाद कम से कम दूध को 3 बार उबाल दे और फिर 5 मिनट तक धीमी आँच पर दूध को उबलने दे ध्यान रहे इसमें कुछ भी मीठा ना डाले अब दूध को गुनगुना गुनगुना (हो सके तो मिट्टी के पात्र में) पिए इससे आपके शरीर में खून की कमी दूर हो जाएगी, आपके शरीर को बहुत ताकत मिलेगी, पेट एकदम बढ़िया रहेगा और आँखों की रोशनी बढ़ेगी।

iv) खजूर गर्म तासीर का होता है इसलिए इसका सेवन सर्दियों में करना चाहिए खजूर में फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट काफी मात्रा में पाए जाते है खजूर को रात में दूध में भिगो कर या कुछ घंटो पहले इसे दूध में भिगो कर रख दे फिर इसका सेवन करे।

  • दूध के साथ खजूर  खाने से आपकी मासपेशियो का तेजी से विकास होता है इससे आपकी हड्डिया मजबूत होंगी।  
  • यह एनीमिया के लक्षणो को कम करता है।  
  • शरीर में थकान को दूर करता है।  
  • इसके सेवन से शरीर को एनर्जी मिलती है।  
  • इससे पाचन शक्ति बढ़ती है गैस की दिक्कत से आराम मिलता है।  
  • जोड़ो के दर्द में भी इसके सेवन से आराम मिलता है।Badam Banana Milk Shake  

दूध का दलिया

i) दूध का दलिया खाने से शरीर के वजन को नियंत्रित करने में मदद मिलती है।
ii) दलिया और दूध दोनों में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन होता है दूध का दलिया खाने से आपके शरीर को एक अच्छा प्रोटीन मिलेगा।
iii) दलिया खाने से पेट में हो रही किसी भी प्रकार की दिक्कत हो उसमें आराम मिलता है।Milk Dalia Bowl

दूध और केले का शेक

दूध और केले का शेक बनाकर पीने से आपका फैट कम मसल्स का वेट ज्यादा बढ़ेगा इसका सेवन सुबह करना ज्यादा अच्छा होता है रात में इसका सेवन ना करे।Banana Milk Shake in glasses

आम और दूध का शेक

दूध के साथ खट्टे फलो का सेवन नहीं करना चाहिए पर पके हुए आम का सेवन किया जा सकता है। आम में प्रचुर मात्रा में कार्बोहायड्रेट होता है जो की आपको काफी एनर्जी देता है आम और दूध का शेक पचाने में थोड़ा हैवी होता है पर इससे आपके शरीर को एनर्जी मिलती है और शरीर को जरूरी पोषक तत्व मिलते है।Mango Shake in a Glass

दूध के साथ मखाने

गर्म दूध में मखाने मिला कर खाना शरीर की सेहत के लिए एक रामबाण नुस्खा है मखाने में प्रोटीन पाया जाता है जो की हमारे शरीर के लिए बहुत अच्छा होता है। मखाने को अगर गर्म दूध में मिला कर सही ढंग से खाया जाये तो यह हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है जैसे :-
i) मखाने को अगर गर्म दूध में मिलाकर खाया जाए तो कुछ ही दिनों में शारीरिक कमजोरी दूर हो जाती है।
ii) रात के समय इसका सेवन करने से तनाव कम होता है साथ ही साथ अच्छी नींद भी आती है।
iii) सुबह के समय इसके सेवन से शुगर की बीमारी से बचा जा सकता है।
iv) इसमें मैग्निसियम, आयरन, पोटासियम जैसे तत्व पाए जाते है जो की गर्भवस्था के दौरान महिलाओं को स्वस्थ रखने में मदद करते है।
v) इसका नियमित सेवन करने से ब्लड प्रेशर जैसे बीमारियां कंट्रोल में रहती है।
vi) जोड़ो के दर्द, गठिया बाई के दर्द में भी इसके नियमित सेवन से फायदा होता है।

इन अद्वितीय तरीकों से आप दूध का सेवन करके न केवल अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हो बल्कि दूध का अलग अलग स्वाद के साथ मजे भी ले सकते हो। इससे आप अपने आहार में भी विविधता ला सकते हो। आशा करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी और इससे आपको फायदा मिला होगा।

Leave a Reply