You are currently viewing फिटकरी के 24 फायदे और प्रयोग करने के तरीके – 24 Benefits Of Alum And Ways To Use It

फिटकरी के 24 फायदे और प्रयोग करने के तरीके – 24 Benefits Of Alum And Ways To Use It

फिटकरी नाम सुनते ही अक्सर नाई की दुकान में रखी या घर के शेविंग बॉक्स में रखी फिटकरी ध्यान में आ जाती है पर क्या ये केवल इसी काम के लिए प्रयोग में आती है तो इसका उत्तर है नहीं। फिटकरी बहुत ही काम की चीज है। यह सफेद रंग की क्रिस्टल रूप में या पाउडर के रूप में देखने को मिलती है। इसे हम पोटेशियम एल्युमिनियम सल्फेट भी कहते है पर ज्यादातर लोग इसे फिटकरी के नाम से ही जानते है। इसमें एंटीबायोटिक (Antibiotic), एंटीइंफ्लेमेटरी (Anti-inflammatory), और एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidant) गुण होते हैं। यह केवल शेव करते समय लगने वाले घावो को ही ठीक नहीं करती बल्कि मुँह में होने वाले इन्फेक्शन, यूरिनरी इन्फेक्शन जैसे कई रोगो में बहुत लाभकारी है। आज हम इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से फिटकरी के 24 फायदे और प्रयोग करने के तरीके जानेंगे।

फिटकरी के 24 फायदे और प्रयोग करने के तरीके

अगर किसी को इसके प्रयोग से एलेर्जी की शिकायत है या त्वचा बहुत संवेदनशील (sensitive) है तो वे इसका उपयोग ना करे

  1. शेविंग करते समय अगर कही कट जाए तो हमें फिटकरी को भिगोकर उस घाव पर लगा देना चाहिए। इससे खून आना रूक जाएगा और यह आपको इन्फेक्शन होने से भी बचाएगा। 
  2. यह आफ्टर शेव लोशन का भी काम करता है। शेविंग करने के बाद इसे गिला करके चेहरे पर अवश्य लगाना चाहिए। इससे चेहरे पर त्वचा में होने वाले किसी भी प्रकार के इन्फेक्शन से बचे रहोगे। 
  3. मुँह में अगर किसी भी प्रकार का इन्फेक्शन हो जैसे छाले आदि तो फिटकरी के पानी से दिन में 2 – 3 बार कुल्ला करे लाभ मिलेगा और इन्फेक्शन दूर हो जाएगा। Mouth Ulcer Problem
  4. मसूड़ों में सूजन आ रही हो तो इसके गुनगुने पानी से 2 – 3 बार कुल्ला करे लाभ मिलेगा और सूजन धीरे धीरे कम हो जाएगी। 
  5. दांत में दर्द होने पर या दांतो से खून आने पर भी फिटकरी बहुत ही कमाल का असर दिखाती है। इसके गुनगुने पानी से कुल्ला करने पर दांत के दर्द में आराम मिल जाता है और दांतो से खून आना भी बंद हो जाता है। 
  6. इसके पानी से रोज कुल्ला करने से मुँह से आने वाली बदबू भी दूर हो जाती है। 
  7. अगर आप रोज इससे कुल्ला करते है तो कीड़ा कभी नहीं लगेगा और आपके दांत कभी ख़राब नहीं होंगे। teeth checkup
  8. अगर आपके कही पर घाव हो गया है तो 1 – 2 चुटकी फिटकरी के पाउडर में घी मिलाकर घाव पर लगाए इससे घाव जल्दी भर जाएगा
  9. पिम्पल्स होने पर आप इसे गिला करके चेहरे पर लगाए कुछ ही दिनों में आपके पिम्पल्स और इसके दाग एकदम साफ हो जाएंगे। 
  10. नहाने से पहले अगर आप 3 – 4 मिनट चेहरे पर फिटकरी लगाकर छोड़ दोगे और उसके बाद मुँह धोओगे तो आपके चेहरे की स्किन टाइट हो जाएगी और चहरे पर झुर्रिया दिखाई नहीं देंगी। 
  11. अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे हो तो फिटकरी पाउडर में गुलाब जल और निम्बू का रस मिलाकर  चहरे पर लगाए चेहरा साफ हो जाएगा।
  12. फिटकरी के प्रयोग से चेहरे की झाईयां और दाग धब्बे दूर हो जाते है और चेहरा चमक जाता है। आप रोज अपने चेहरे पर, हाथो पर, कोहनी पर इसे लगाकर 3 – 4 मिनट रहने दे और फिर धो ले। कुछ ही दिनों में आपको असर देखने को मिलेगा आपका चेहरा साफ होने लग जाएगा।make face beauty naturally 
  13. आपके बालो में अगर रूसी (Dandruff) हो गई हो तो आप नारियल के तेल में फिटकरी का पाउडर मिलाकर लगाए और कुछ देर बाद धो दे 2 – 3 बार में ही रूसी की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। 
  14. अगर आपकी बगल (Under Arms) काली हो गई है और आप उसे गौरा करना चाहते हो तो रोज नहाते समय 3 – 4 मिनट के लिए फिटकरी भिगो कर लगाए  फिर धो दे ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपको फर्क देखने को मिलेगा। 
  15. अगर आपको बगल से या जूते उतारने के बाद पैरो से बहुत ज्यादा पसीने की बदबू आती हो तो रोज नहाने से पहले 3 – 4 मिनट फिटकरी लगाकर छोड़ दे और फिर धो ले। आपको कुछ ही दिनों में पसीने की बदबू से छुटकारा मिल जाएगा। use alum for sweating smell
  16. अगर आपको अपने शरीर से बहुत पसीने की बदबू आने की शिकायत है तो आप नहाते समय अपने पानी में थोड़ी सी फिटकरी मिलाकर नहाये ऐसा करने से कुछ दी दिनों में बदबू आनी बंद हो जाएगी। 
  17. अगर धुप के कारण आपके शरीर की त्वचा झुलस (Sun Burn) गई है तो भी आप रोज नहाते समय 3 – 4 मिनट के लिए फिटकरी भिगो कर लगाए  फिर धो दे ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपको फर्क देखने को मिलेगा।
  18. पानी में अगर फिटकरी डाल दी जाए तो पानी की सारी गंदगी निचे बैठ जाती है और पानी शुद्ध हो जाता है। Alum helps in purifying water
  19. घर में पोंछा लगाते समय आप रोज 1 चम्मच फिटकरी का पाउडर पानी में मिला दे फिर पोंछा लगाए। इससे फर्श के बैक्टीरिया तो खत्म होंगे ही साथ ही घर की नेगेटिव एनर्जी भी खत्म होगी और घर में पॉजिटिव एनर्जी बढ़ेगी। 
  20. गले में खराश हो तो दिन में 2 – 3 बार फिटकरी के गुनगुने पानी से गलारे करे फायदा मिलेगा। 
  21. पसलियों में अगर सूजन या दर्द हो तो गर्म पानी में फिटकरी और सेंधा नमक डाल कर सिकाई करे आराम मिलेगा। 
  22. पेशाब में इन्फेक्शन हो तो फिटकरी का पानी पीने से लाभ मिलता है (सेवन से पहले चिकित्सक का परामर्श अवश्य ले)।urine problem
  23. आप फिटकरी या इसके पानी से अपने गुप्तांग (Private Parts) को धोए इससे आपको किसी भी प्रकार का इन्फेक्शन नहीं होगा आप इन्फेक्शन से बचे रहोगे साथ ही बहुत लोगो को गुप्तांगो से बहुत बदबू आने की शिकायत होती है वो भी आनी बंद हो जाएगी। गुप्तांगो को धोने के लिए इसका प्रयोग महिला – पुरुष दोनों कर सकते है।
  24. अगर आपकी एड्डी फटी हुई है तो उसे स्क्रब करके फिटकरी को गीला करके एड़ी पर रगड़े और कुछ देर बाद धो दे ऐसा करने से आपकी एड़ी कुछ ही दिनों में सुन्दर हो जाएगी और एड़ी फटने की दिक्कत से छुटकारा मिल जाएगा। 

ध्यान दे 

  • गर्भवती महिलाओ या स्तनपान कराने वाली महिलाओ को इसे पानी में मिलाकर सेवन करने से पहले चिकित्सक की सलाह अवश्य लेनी चाहिए वरना इसके दुष्प्रभाव भी हो सकते है।
  • फिटकरी लगाने के बाद मॉइस्चराइज़र (moisturizer) अवश्य लगाए क्योकि इसे लगाने से त्वचा शुष्क (Dry) हो सकती है । 
  • बालो में फिटकरी के प्रयोग से बाल रूखे से या शुष्क (Dry) हो सकते है इसलिए धोकर सुखाने के बाद तेल मालिश अवश्य करे।

Leave a Reply